जिला परिषद अध्यक्ष आशिमा सांगवान की अध्यक्षता में शुक्रवार को जिला परिषद के सदस्यों और तमाम विभागों के जिला अधिकारियों की मौजूदगी में जिला परिषद की बैठक हुई। बैठक की शुरुआत हाल ही में लेह में शहीद हुए पलवल और नूह के सैनिकों की याद में 2 मिनट का मौन रख कर हुई।
जिला परिषद की सीईओ आशिमा सांगवान ने जिला पार्षदों व विभिन्न विभागों के जिला अधिकारियों को कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में सर्वांगीण विकास के लिए जिला परिषद के सदस्यों की अहम भूमिका होती है। इसलिए जिला परिषद फरीदाबाद के सभी निर्वाचित सदस्यगण ग्रामीण क्षेत्र के सर्वांगीण विकास में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि जिला परिषद के सभी पार्षदों के कार्य सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार पूर्ण रूप से सुनिश्चित करें। निर्बाध रूप से जिला परिषद के सदस्यों के क्षेत्र में विकास कामों का बेहतर क्रियान्वित करना सुनिश्चित करें। बैठक में विभिन्न मुद्दों पर विचार विमर्श किया गया। बैठक के दौरान सरकारी योजनाओं को घर-घर पहुंचाने व आम लोगों को सरकार की सभी योजनाओं का लाभ दिलाने को लेकर चर्चा की गई।