Logo
Header
img

फरीदाबाद: चन्द्रयान-3 से विश्व में भारत की तरक्की हो रही सराहना: कृष्णपाल गुर्जर

केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा है कि चन्द्रयान-3 के चांद पर स्थापित होने से विश्व में भारत की तरक्की की सराहना हो रही है। जब भारत आजादी का 100वां वर्ष मनाएगा तो निश्चित तौर पर विश्व की तीन शक्तिशाली ताकतों में शामिल होगा। वे शुक्रवार को आल फरीदाबाद ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन द्वारा आयोजित सुरक्षा बन्धन कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को सम्बोधित कर रहे थे।

इस दौरान उन्होंने स्थानीय ट्रांसपोर्ट नगर में गल्फ आयल इण्डिया और बिग एफएम की तरफ से आयोजित कार्यक्रम में ट्रक ड्राइवरों को पोर्टेबल वाटर क्यूरी टंकिया बांटी। उन्होंने कहा कि यह टंकियां ड्राइवरों को स्वस्थ रखने में सहायक सिद्ध हो रही हैं।

उन्होंने कहा कि औद्योगिक नगरी फरीदाबाद को विकास कार्यों और औद्योगिक विकास के क्षेत्र में अब अलग पहचान मिल रही है। सरकार फरीदाबाद की रेलवे, सड़क और मेट्रो की क्नैक्टीविटी के साथ-साथ बेहतर विकास कार्यों का क्रियान्वयन कर रही है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने फरीदाबाद के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में विकास कार्यों के नए आयाम स्थापित किए हैं और आने वाले समय में जमकर विकास होगा। उन्होंने कहा कि लोगों को रोजगार मिलेगा और बड़े-बड़े उद्योग इस क्षेत्र में स्थापित होंगे।

Top