Logo
Header
img

फरीदाबाद: नाबालिग से दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पुलिस ने दबोचा

महिला थाना बल्लभगढ़ प्रबंधक इंस्पेक्टर इंदु की टीम ने 17 वर्षीय नाबालिग लडक़ी के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने सोमवार को बताया कि गिरफ्तार आरोपी का नाम गुलशन (19 वर्ष) है। आरोपी मूल रूप से उत्तर प्रदेश का रहने वाला है।

आरोपी पिछले काफी समय से अपने परिवार के साथ फरीदाबाद के गांव कनेरा मे रहता है। महिला थाना पुलिस टीम सब इंस्पेक्टर सुखवीर,सिपाही रामवीर और महिला सिपाही रेनू ने आरोपी को अपने सूत्रों से प्राप्त सूचना से बीके अस्पताल के पास से गिरफ्तार किया है। पीडि़ता ने अपनी शिकायत में बताया कि आरोपी ने पहली बार जनवरी मे दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया था, उसके बाद कई बार अन्जाम दिया है। आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि आरोपी ऑटो चलने का काम करता है। आरोपी दूर की रिश्तेदारी में पड़ता है, इसलिय आरोपी का पीडि़ता के घर आना जाना था। आरोपी ने पीडि़ता को घर पर अकेला देखकर जनवरी मे दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया था। गिरफ्तारी के बाद पूछताछ उपरांत अदालत में पेश कर आरोपी को जेल भेज दिया।


Top