राज्यसभा सांसद एवं कांग्रेसी नेता रणदीप सुरजेवाला द्वारा भाजपा के वोटरों और समर्थकों को राक्षस प्रवृति व लोगों को श्राप जैसे अपशब्द बोलने पर भाजपा कार्यकर्ता उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग कर रहे हैं। शुक्रवार को भाजपा विधि प्रकोष्ठ के बैनर तले अधिवक्ता सेक्टर-12 सेंट्रल थाने पहुंचे। थाना प्रभारी को शिकायत देकर रणदीप सुरजेवाला के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की। इस मौके पर भाजपा विधि प्रकोष्ठ हरियाणा के सह संयोजक एडवोकेट प्रकाशवीर नागर, जिला संयोजक एडवोकेट राजकुमार तंवर मुख्य रूप से उपस्थित थे।
थाना प्रभारी को शिकायत देने वाले अधिवक्ता अरुण कटोच ने अपनी शिकायत में बताया कि वह भारतीय जनता पार्टी का वोटर, समर्थक एवं कार्यकर्ता है तथा जिला एवं सत्र न्यायालय फरीदाबाद में प्रैक्टिस करते है। 13 अगस्त 2023 को कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने एक जनसभा कैथल में की थी। उस दौरान उन्होंने बोला कि भारतीय जनता पार्टी को जो वोट देते हैं और भारतीय जनता पार्टी के जो समर्थक हैं वो राक्षस प्रवृत्ति के व्यक्ति है। रणदीप सिंह सुरजेवाला ने जान-बुझकर अपने भाषण में भाजपा के वोटरों और समर्थकों को राक्षस प्रवृति व लोगों को श्राप जैसे अपशब्द बोलकर भाजपा के वोटर और समर्थकों का अन्य दलों के लोगों का अपमान किया है। उन्होंने कहा कि भारत एक प्रजातंत्र देश है और यहां सभी लोगों को हक है कि वो किसी भी पार्टी के समर्थक हो सकते हैं। किसी को भी वोट दे सकते हैं और इस तरह के अपशब्द राक्षस प्रवृति के बोलने से सभी वर्ग के लोगो को मानसिक व सामाजिक क्षति हुई है। इसलिए रणदीप सिंह सुरजेवाला के खिलाफ भारतीय दण्ड सहिंता के आधीन मुकदमा दर्ज करके कानूनी कार्यवाही की जाए। इस अवसर पर विपिन यादव, लक्षवर्धन सिंह, अरुण कटोच, मनीष चपराना, अमित कालरा, नरेश भाटी, कमल नागर, सी बी यादव, आमिर खान, राहुल, सहित सेंकड़ों अधिवक्ता मौजूद थे।