आकाशीय बिजली की चपेट में आने से किसान की मौत
मीरजापुर, 22 अप्रैल अदलहाट थाना क्षेत्र के मदनपुरा गांव में बीती देर रात आकाशीय बिजली की चपेट में आने से किसान की मौत हो गई।
अदलहाट थाना क्षेत्र के मदनपुरा ग्राम निवासी किसान कल्लू सिंह (65) पुत्र स्व. बुद्धू सिंह शनिवार की रात घर से खाना खाने के बाद खेत पर सोने के लिए जा रहे थे। इसी दौरान तेज चमक व गरज होने पर आकाशीय बिजली की चपेट में आ गए। सूचना पर परिजन स्थानीय निजी चिकित्सालय ले गए, चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। मृतक को दो पुत्र व तीन पुत्री है।
मृतक के पुत्र धर्मराज के तहरीर पर पुलिस ने शव का पंचायतनामा कराने के बाद पोस्टमार्टम को भेज दिया।प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार चौरसिया ने बताया कि मृतक के पुत्र की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।