बाढ़ से खराब हुई फसलों के मुआवजे की मांग को लेकर विभिन्न किसान संगठनों द्वारा 22 अगस्त को चण्डीगढ़ में किए जाने वाले प्रदर्शन के मद्देनजर किसान नेताओं को नजरबंदी तेज कर दी गई है। पगड़ी संभाल जट्टा किसान संघर्ष समिति हरियाणा के राज्य प्रधान मनदीप नथवान, रतिया ब्लॉक के प्रधान गुरप्यार बाड़ा, राज्य कमेटी मैंबर सुखदीप रंधावा व जगसीर रतिया को फतेहाबाद पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।
सभी किसान नेताओं को मंगलवार दोपहर 12 बजे तक नजरबंद किया गया है। जैसे ही किसानों को किसान नेताओं के नजरबंद करने की खबर मिली तो उनमें रोष फैल गया और जिलेभर से सैंकड़ों की संख्या में किसान लघु सचिवालय के बाहर मुआवजे की मांग को लेकर चल रहे पक्का पड़ाव में इकट्ठा हो गए। इस दौरान किसानों ने शासन-प्रशासन के तानाशाही रवैये के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
बता दें कि पगड़ी संभाल जट्टा किसान संघर्ष समिति द्वारा बाढ़ से खराब हुई फसलों के मुआवजे सहित कुल 21 मांगों को लेकर फतेहाबाद में डीसी कार्यालय के बाहर पक्का पड़ाव डाला जा रहा है। सोमवार को किसान संघर्ष समिति के राज्य प्रधान मनदीप नथवान अपने साथियों के साथ रतिया से फतेहाबाद आ रहे थे तो रास्ते में ही सीआईए स्टाफ फतेहाबाद की टीम ने सीआईए इंचार्ज कपिल सिहाग ने उनकी गाड़ी को रूकवाया। इस दौरान उनकी मनदीप नथवान के साथ काफी देर तक बहस हुई और बाद में सीआईए इंचार्ज कपिल सिहाग पुलिस कर्मचारियों के साथ स्वयं मनदीप की गाड़ी में बैठे और उन्हें फतेहाबाद लाया गया। जहां एक बार पुलिस ने उन्हें जाने दिया।
पक्का मोर्चा पर पहुंचे मनदीप नथवान ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार उन्हें जेल भेजने का डर दिखाकर आंदोलन को दबाना चाहती है लेकिन हम सरकार को बताना चाहते हैं कि वे किसानों के हितों को लेकर संघर्ष कर रहे हैं। जब तक सरकार किसानों की मांगों को नहीं मानती, उनका पक्का मोर्चा जारी रहेगा और वे जेल जाने से डरने वाले नहीं है। इसके बाद किसान संघर्ष समिति का एक पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल एसपी से मिलने गया और बाद में इन पांचों नेताओं को नजरबंद कर दिया गया।