Logo
Header
img

यमुनानगर: किसान हमेशा सरकार और प्रशासन से सहयोग चाहता है: सुभाष गुर्जर

भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष सुभाष गुर्जर के नेतृत्व में जिला कार्यकारिणी ने गुरुवार को जिला यमुनानगर के नवनियुक्त उपायुक्त मनोज कुमार से शिष्टाचार भेंट करते हुए गुलदस्ता देकर उनका स्वागत किया।

भाकियू जिला अध्यक्ष सुभाष गुर्जर ने बताया कि सरकार द्वारा चलाए जा रहे किसान हितैषी योजनाओं को प्रभावशाली तरीक़े से लागू किया जाए। उन्होंने कहा कि किसान और मज़दूर एक ऐसा वर्ग है। जहां पर सरकार और प्रशासन की सहयोगात्मक दृष्टि उन पर पड़ी रहे कि उनके सामने आने वाली चुनौतियों को प्रशासन और सरकार के सहयोग से निपटाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि बिजली,पानी, खराब फसल के मुआवज़े के सर्वे और प्रॉपर्टी आईडी तथा मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल व दूसरी स्कीम में किसानों के परिवारों के सामने चुनौती बनकर खड़ी रहती है। ऐसे में प्रशासन का सहयोग सकारात्मक रहे तो व्यावधान पैदा नहीं होता। जिससे किसानों को भी मजबूरन सड़कों पर आकर आंदोलन करने की ज़रूरत नहीं पड़ती।

उन्होंने कहा कि भाकियू सदैव क़ानून के संविधान और नियमों को मानने वाली गैर राजनितिक संगठन है। जो देश में नरेश टिकैत, राकेश टिकैत तथा प्रदेश में रतनमान के नेतृत्व में किसानों के मुद्दों को विस्तार से लेकर चल रही है। जो हमेशा प्रशासन और सरकार से सहयोग चाहती है। किसानों की भलाई के लिए जो भी कार्य किए जाएं उनको तत्परता से लागू करके किसान और मज़दूर को फ़ायदा पहुंचाया जाए।

जिया उपायुक्त ने भी किसानों को विश्वास दिलाया कि प्रशासन की तरफ से किसानों के मुद्दे को गंभीरता से लिया जाएगा। किसानों को हर सरकारी कार्यालय में मान सम्मान दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि मैं भी एक किसान का बेटा हूं और किसानों के बारे में विस्तार से जानता हूं। इस मौके पर संदीप संखेड़ा उपाध्यक्ष,सुभाष हरतोल सहित बड़ी संख्या में किसान मौजूद रहे।

Top