Logo
Header
img

खेती के तरीके में बदलाव लाएं किसान : अपर कृषि निदेशक

किसान पाठशाला में विशेषज्ञों ने बताए खेती के गुर  कृषि विभाग की ओर से किसान पाठशाला का आयोजन नारायनपुर विकास खंड के बगही गांव में बुधवार को किया गया। अध्यक्षता ग्राम प्रधान रेशू पटेल ने की।

अपर कृषि निदेशक उत्तर प्रदेश आरके सिंह पटेल ने कहा कि मौसम में परिवर्तन के साथ किसान अपनी खेती करने के तरीके में बदलाव लाएं। उन्होंने श्रीअन्न की खेती करने की सलाह देते हुए श्रीअन्न की पैदावार व महत्व, उपयोगिता, वर्गीकरण, उत्पादन तकनीकी व प्रसंस्करण के बारे में विस्तृत चर्चा कर महत्वपूर्ण जानकारी दी।

किसान धीरज सिंह ने उपस्थित कृषि अधिकारियों को स्थानीय कृषकों की समस्याओं के बारे में बताया। गोष्ठी को डा. आर एस सिंह, विषय वस्तु विशेषज्ञ केके सिंह, अंबर राय, सहायक तकनीकी प्रबंधक राजीव कुमार, रमेश चंद्र मौर्य, गौरव सिंह आदि ने सम्बोधित किया। सरकार द्वारा किसानों को दी जा रही जा रही सुविधाओं और उन पर मिलने वाली सब्सिडी के बारे में बताया।


Top