Logo
Header
img

गौ तस्करी की 40 से अधिक वारदातों को अंजाम देने वाला अपराधी गिरफ्तार

फरीदाबाद, हरियाणा, दिल्ली, यूपी, राजस्थान के कई स्थानों पर गौ तस्करी की 40 से अधिक वारदातों को अंजाम देने वाले शातिर अपराधी तारीफ को थाना सेक्टर-8 पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी चार साल से फरार था और वह अपने 2 दर्जन से अधिक साथियों के साथ गौ तस्करी चोरी लड़ाई झगड़ा हत्या का प्रयास इत्यादि वारदातों में शामिल रहा है। पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने शनिवार को बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपित का नाम तारीफ उर्फ नीना है जो पलवल के उटावड़ गांव का रहने वाला है और फिलहाल मेवात के बिसरू गांव में रह रहा था। आरोपित बहुत ही शातिर किस्म का अपराधी है जो पिछले कई सालों में अपने 2 दर्जन से अधिक साथियों के साथ मिलकर 40 से अधिक गोकशी तथा लड़ाई झगड़ा, अवैध हथियार, हत्या का प्रयास, चोरी इत्यादि वारदातों को अंजाम दे चुका है। आरोपित के खिलाफ पूर्व में दर्ज मुकदमों की जांच की जा रही है। आरोपित ने बताया कि उक्त वारदातों में उसके साथ मुबारिक, मुस्तकीम, इरफान, हामिद, जैकम, कबीर, जिलशाद, साबिर, आरिफ, मुंडल, मुस्तफा, बोना, हबीब, शाहिद, काला, सिराज, कयूम, जूना, राशिद, बहरा, मोहम्मद, सारून सहित बहुत सारे साथी शामिल थे जिसके साथ उन्होंने गोकशी की वारदातों को अंजाम दिया था परंतु वह जमानत पर आने के पश्चात वापिस अदालत में हाजिर नहीं होता, इसलिए उसके खिलाफ पीओ के भी कई मुकदमे दर्ज हैं। वर्ष 2019 में आरोपित के खिलाफ सेक्टर 8 थाने में गोकशी, चोरी तथा अवैध हथियार अधिनियम की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था जिसमें आरोपित ने अपने दो अन्य साथियों जुन्ना व कय्युम के साथ मिलकर गोकशी की वारदात को अंजाम दिया था तथा गौरक्षक दल पर कट्टे से फायर करके मौके से फरार हो गए थे। उन्होंने बताया कि आरोपित पुलिस की गिरफ्त से बचने के लिए ठिकाने बदल बदल कर रह रहा था। पुलिस काफी समय से आरोपी की तलाश कर रही थी जिससे कड़ी मशक्कत करते हुए गुप्त सूत्रों की सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया गया है। मामले में गहनता से पूछताछ करने के लिए आरोपित को अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा और आरोपित पर पूर्व में दर्ज मुकदमों तथा उनमें शामिल इसके साथियों के बारे में जानकारी प्राप्त करके उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।
Top