Logo
Header
img

एनकाउंटर की डर से फरार अभियुक्त ने थाने में सरेंडर किया

 जिला न्यायालय में पेशी के दौरान फरार हुए एनडीपीएस के अभियुक्त ने शुक्रवार को कोंच कोतवाली में सरेंडर कर दिया। उसे यह डर था कि कही पुलिस उसका एनकाउंटर न कर दे इसलिए उसने पुलिस के समक्ष खुद का आत्म समपर्ण किया है।

कोच कोतवाली प्रभारी ने बीते दिनों एनडीपीएस एक्ट के मामले में पवन बंजारा को गिरफ्तार किया था। पुलिस उसे पेशी के लिए जिला न्यायालय लेकर आई थी, लेकिन अभियुक्त पुलिस को चकमा देकर वहां से फरार हो गया था।

जालौन पुलिस अधीक्षक ने मामले को संज्ञान में लेकर अभियुक्त पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। उसकी तलाश में पुलिस की चार टीमें लगाई गई थी। शुक्रवार को अभियुक्त ने कोतवाली पहुंचकर खुद काे पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया है। इसके बाद पुलिस अग्रिम कार्रवाई के लिए जुट गई है।


Top