Logo
Header
img

राजस्थान में सुबह-शाम ठंडी हवा चलने से सर्दी का अहसास बरकरार

जयपुर, 8 फ़रवरी (हि.स.)। राजस्थान में फाल्गुन महीने की शुरुआत के साथ ही तापमान में बढ़ोतरी शुरू हो गई है। मौसम विभाग ने बुधवार से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से मौसम में बदलाव होने की संभावना जताई है। फाल्गुन मास की शुरुआत के साथ ही रात का तापमान 15 डिग्री से अधिक पहुंच गया है। दिन और रात के तापमान में काफी अंतर के बाद भी कई शहरों में अधिकतम तापमान 30 डिग्री के पार पहुंच चुका है। मौसम विभाग के मुताबिक फिलहाल सुबह-शाम ठंड का असर तेज रहेगा। फिलहाल राजधानी जयपुर समेत प्रदेश भर के विभिन्न जिलों में आसमान साफ है। प्रदेश में सुबह-शाम ठंडी हवा की वजह से सर्दी का असर बरकरार है। दिन में धूप में तेजी होने से गर्मी का अहसास होने लगा है। जयपुर मौसम केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा के मुताबिक प्रदेश में सर्दी का सितम धीरे-धीरे कम होता जा रहा है। हालांकि सुबह-शाम ठंडी हवा के चलने से सर्दी का अहसास हो रहा है। ऐसे में सर्दी वाले कपड़े पहनने की जरूरत भी कम महसूस हो रही है। बुधवार से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से फिर से मौसम बदलने की संभावना है. कुछ शहरों में मौसम बदल सकता है। बीती रात अजमेर में 14.3 डिग्री सेल्सियस, भीलवाड़ा में 10, वनस्थली में 11.8, अलवर में 9.5, जयपुर में 13.7, पिलानी में 11.7, सीकर में 13, कोटा में 12.2, बूंदी में 12.8, चित्तौड़गढ़ में 10.6, डबोक में 10.6, बाड़मेर में 16, पाली में 13.4, जैसलमेर में 14.8, जोधपुर में 12.2, फलौदी में 12.8, बीकानेर में 13.4, चूरू में 9, श्रीगंगानगर में 11.5, धौलपुर में 11.3, नागौर में 9, टोंक में 14.6, बारां में 8.7, डूंगरपुर में 16.7, हनुमानगढ़ में 10.7, जालोर में 14.8, सिरोही में 10.3, सवाई माधोपुर में 8, फतेहपुर में 10.5, करौली में 9.1 डिग्री सेल्सियस और बांसवाड़ा में 9 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान मापा गया। मौसम विभाग का आकलन है कि उत्तरी हवाओं के कमजोर होने से मैदानी राज्यों में तापमान बढ़ने लगा है और दिन में भी गर्मी का अहसास होने लगा है। मौसम विभाग के मुताबिक15 फरवरी तक राजस्थान में मौसम बिल्कुल शुष्क रहेगा। तापमान में लगातार बढ़ोतरी होंगी। अगले सप्ताह पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से एक बार फिर मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। कई जगहों पर बादलों की आवाजाही के साथ ही हल्की बूंदाबांदी के भी आसार है।
Top