Logo
Header
img

नशे से दूर रहकर खेल मुकाबलों में भाग लें युवा




सांबा, 12 जुलाई (हि.स.)। सलमेरी खेल मैदान में जारी क्रिकेट टूर्नामेंट फाइनल का आयोजन किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि एडिशन डीसी रकेश दुबे और एडिशन एसपी सुरेंद्र चौधरी थे। इस मौके पर सलमेरी क्रिकेट क्लब और गुडा सलाथिया क्लब में मुकाबला हुआ जिसमें सलमेरी क्लब ने जीत प्राप्त की। एडीसी राकेश दुबे एवं एएसपी सुरिंदर चौधरी ने नगद राशि और ट्राफी देकर खिलाड़ियों को सम्मानित किया ।


इस मौके पर एडिशनल एसपी सुरेंद्र चौधरी ने बताया कि युवा वर्ग इस समय खेलों की ओर ध्यान दे रहे हैं जो बहुत अच्छी बात है। क्योंकि खेलों में ध्यान देने से युवा वर्ग नशों की ओर नहीं जाता है और नशों की ओर जाने वाले युवाओं का भविष्य दल दल में फंस जाता है। इसलिए उन्होंने युवाओं से अपील की है कि खेलों की तरफ ध्यान दिया जाए और नशा नहीं करना चाहिए। क्योंकि नशा एक ऐसी बीमारी है जब किसी व्यक्ति को नशे की लत लग जाती है तो व्यक्ति धीरे-धीरे अपनी जिंदगी से हाथ धो बैठता है।

Top