Logo
Header
img

निर्मला सीतारमण चार दिवसीय दौरे पर आज पहुंचेंगी सिक्किम

गंगटोक, 27 फरवरी (हि.स.)। केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण सिक्किम के चार दिवसीय दौरे पर आज (सोमवार) यहां पहुंचेंगी। वो आज राजधानी गंगटोक के चिंतन भवन में बजट के बाद के अंतरक्रियात्मक सत्र में हिस्सा लेंगी। वो केंद्रीय बजट की प्रमुख विशेषताओं पर भाषण देंगी। इसके बाद वो सिक्किम चैंबर ऑफ कॉमर्स, कर पेशेवर, कॉर्पोरेट, विभिन्न संघ, उद्यमशीलता क्षेत्र के प्रतिनिधियों के साथ बातचीत करेंगी। इस कार्यक्रम में सीजीएसटी, आयकर, बैंकिंग क्षेत्र और सिक्किम सरकार के अन्य विभागों के वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल रहेंगे। केंद्रीय मंत्री की यात्रा के दौरान अन्य कार्यक्रमों में केंद्रीय बजट पर सिक्किम विश्वविद्यालय के छात्रों के साथ बातचीत, विभिन्न लाभार्थियों को चेक के वितरण, नाबार्ड के विभिन्न कार्यक्रमों का शुभारंभ, लाचेन जुम्सा, मंगन के लोगों के साथ बातचीत तथा ईडी प्रणाली द्वारा नगरकट्टा भूमि सीमा शुल्क केंद्र और पानीटंकी एलसीएस से कुलकुली भूमि सीमा शुल्क केंद्र का वर्चुअल सामिल है।
Top