Logo
Header
img

कोर्ट के आदेश पर सेवानिवृत्त प्रधान वित्त अधिकारी के विरुद्ध एफआईआर दर्ज

रायबरेली, 05 अगस्त(हि. स.)। आधुनिक रेल कोच कारखाने के प्रधान वित्त सलाहकार रहे जय नारायण के खिलाफ एक महिला ने छेड़खानी सहित एससी-एसटी एक्ट का मामलाकोर्ट के आदेश पर एफआईआर दर्ज करायाहै। वित्त अधिकारी सेवानिवृत्त हो चुके हैं और आजकल प्रयागराज में रहते हैं। पीड़ित महिला सुमन लता ने कोर्ट में प्रार्थना पत्र देकर बताया कि रेल कोच के प्रशासनिक भवन में निजी सचिव अधिकारी के यहां वह नौकरी करती थी। प्रधान वित्त सलाहकार जयनारायण उसके ऊपर बुरी नीयत रखते थे। कई बार वर्किंग आवर में भी छेड़खानी कर चुके हैं।

महिला का दावा है कि उसने रेल कोच के उच्च अधिकारियों, आयोग और क्षेत्राधिकारी लालगंज से मामले की शिकायत की थी, लेकिन प्रधान वित्त सलाहकार की ऊंची पहुंच के चलते उसकी शिकायत की सुनवाई नहीं हुई। जिसके कारण उसे कोर्ट की शरण लेनी पड़ी। जहां से आदेश होने पर लालगंज पुलिस को जय नारायण के खिलाफ मामला दर्ज करना पड़ा है।

पीड़िता और आरोपी दोनों रेल कोच के आवासीय परिसर में रहते थे। महिला का कहना है कि रिटायर होने के बाद भी जयनारायण रेल कोच आवासीय परिसर में ही रहते हैं, उसे छेड़ते रहते थे। उसने दो वर्षों तक किसी तरह अधिकारी की प्रताड़ना को सहन किया, लेकिन जब प्रताड़ना सीमा से बाहर हो गई तो उसने कोर्ट की शरण ली है। पुलिस ने अपराध संख्या 358 के तहत छेड़खानी और हरिजन एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। मामले की विवेचना क्षेत्राधिकारी लालगंज अनिल कुमार सिंह कर रहे हैं। महिला का भी रेल कोच प्रशासन ने अन्यत्र स्थानांतरण कर दिया है।


Top