Logo
Header
img

कुल्लू के पहाड़ों पर फिर लगी आग, घाटी में छाया धुआं

घाटी के जंगल में फैलती आग चिंता का विषय बनी गई है। एक हिस्से में आग की लपटों को शांत करते ही दूसरे हिस्से में आग प्रचंड रूप धारण कर रही है। अग्निशमन विभाग भी जंगल की आग से परेशान हैं। मंगलवार रात को भी कुल्लू मुख्यालय के साथ सटी सारी की पहाड़ी के जंगल में आग लग गई। बुधवार सुबह से ही पहाड़ी पर आग लगने से पूरे कुल्लू शहर सहित घाटी में चारो तरफ धुआं छाया रहा। शहर के साथ लगती भेखली की पहाड़ी पर भी आग की लपटें परेशानी का सबब बनी हुई है। यहां तक लोगों को आग की लपटों से अपने घरों को बचाने के लिए काफी जद्दोजहद करनी पड़ रही है। जंगल की आग के कारण कई देवदार और चीड़ के पेड़ भी जल रहे हैं। वहीं, जंगल की आग में कई प्रकार की वनस्पति और जीव जंतु भी आग में स्वाह हो रहे हैं। कमाडेंट होम गार्ड निश्चिंत नेगी ने बताया कि जंगल में कुछ लोग सिगरेट या बीड़ी पीने के बाद सुलगती हुई फेंक देते हैं और शुष्क मौसम के कारण जंगल की घास आग जल्दी पकड़ लेता है। उन्होंने आम जनता से अपील करते हुए कहा है कि आग की घटना न हो इसका विशेष ध्यान रखें।
Top