तीन मंजिली इमारत में लगी आग
कोलकाता, 13 दिसंबर (हि.स.)। मंगलवार सुबह गोलपार्क स्थित एक सुनसान इमारत में आग लग गई। दमकल विभाग के मुताबिक, आग सुबह करीब साढ़े सात बजे लगी। आग की खबर से इलाके में सनसनी फैल गई।
स्थानीय सूत्रों के मुताबिक काफी समय से इमारत की हालत खस्ताहाल है। स्थानीय लोगों ने बताया कि उक्त इमारत में अब कोई नहीं रहता है। स्थानीय निवासियों ने आज सुबह उस इमारत से आग निकलते देखा। उन्होंने दमकल विभाग को सूचना दी। इसकी सूचना रवींद्र सरोबर थाने को भी दी गई। उस तीन मंजिली इमारत के आसपास कई मकान हैं। आग फैलने की आशंका थी। हालांकि दमकल की दो गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर जल्द काबू पा लिया।
स्थानीय लोगों ने आरोप लगाते हुए कहा कि मकान काफी समय से जर्जर स्थिति में है। ऐसे लगता है कि घर के मालिक या नगर निगम को कोई परवाह नहीं है। स्थानीय लोगों ने कहा कि उनकी तत्परता के कारण एक बड़ा खतरा टल गया। आग किस वजह से लगी इसकी जांच दमकल विभाग कर रहा है। इस इमारत में रहने वाले व्यक्ति की मौत डेढ़ साल पहले हो गई थी। वह अकेला रहता था। वह पांच दिनों से घर में मृत पड़ा हुआ था। बदबू आने पर पड़ोस के घर से पुलिस को सूचना दी गई। दरवाजा तोड़कर शव बरामद किया गया।