बहुमंजिली इमारत में लगी आग, दमकल की तीन गाड़ियों ने पाया काबू
कोलकाता, 02 नवंबर (हि.स.)। उत्तर 24 परगना जिला अंतर्गत डनलप स्थित एक बहुमंजिली इमारत में अचानक एक जोरदार विस्फोट के साथ आग लग गई। घटना बुधवार सुबह 11 बजे की है। हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि करीब 11:30 दमकल को सूचना दी गई। मौके पर दमकल की तीन गाड़ियां पहुंची। सीढ़ी लगाकर बचाव कार्य शुरु किया गया। बिजली कनेक्शन भी काट दिया गया। हालांकि, दमकल विभाग के मुताबिक, जिस मंजिल पर धमाका हुआ, वह खाली थी।
स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, गगनचुंबी इमारत के अंदर एक बैंक और एक रेस्टोरेंट है। इसके अलावा सबसे निचले मंजिले पर कई दुकानें भी हैं। बुधवार सुबह विस्फोट की आवाज सुनकर अंदर बैठे लोग बहुमंजिला इमारत से बाहर निकल आए। बहुमंजिली से बैंक कर्मचारी भी निकले। आग पर काबू पाने के साथ ही दमकल विभाग ने इस बात की विस्तृत जांच शुरू कर दी है कि आग कैसे लगी।