Logo
Header
img

वृंदावन गार्डन होटल के ऊपरी मंजिल में लगी आग

मथुरा, 03 नवम्बर(हि.स.)। मथुरा वृंदावन मार्ग स्थित रामकृष्ण मिशन अस्पताल के निकट स्थित बसेरा ग्रुप के वृंदावन गार्डन होटल में गुरुवार तड़के आग लग गई। आग होटल के ऊपरी मंजिल स्थित गोदाम में लगी, जिसमें दो कर्मचारी की जलकर मौत हो गई, जबकि एक को गंभीर हालत में आगरा रेफर किया गया है। फिलहाल अग्निशमन विभाग ने आग पर काबू पा लिया है। मथुरा वृंदावन मार्ग स्थित बसेरा ग्रुप के मैरिज होम वृंदावन गार्डन गेस्ट हाउस की ऊपरी मंजिल पर स्थित गोदाम में गुरुवार सुबह करीब पांच बजे आग की लपटें उठती दिखाई दीं, तो कर्मचारियों ने शोर मचा दिया। जिससे वहां अफरा तफरी मच गई। मैरिज होम की जिस बिल्डिंग में आग लगी वह तीन फ्लोर की है। इसमें पहली में रेस्टोरेंट्स, दूसरी में किचन और तीसरी में गोदाम है। आग की शुरुआत गोदाम से हुई है। आग लगने की सूचना के 40 मिनट बाद पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने बमुश्किल आग पर काबू पाया। सूचना मिलने पर कंट्रोल रूम प्रभारी डॉ भूदेवी एंबुलेंस और स्वास्थ्य टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। आग बुझाने के बाद सर्च अभियान चलाने पर होटल की तीसरी मंजिल पर दो लोग उन्नत अवस्था में मिले मृत अवस्था में मिले मृतकों में कासगंज निवासी उमेश (30) और मांट निवासी वीरी सिंह (42) थे। इसके अलावा पानी गांव निवासी 55 वर्षीय विजेंद्र गंभीर रूप से झुलस गए। डॉ भूदेव ने बताया कि विजेंद्र को पहले सरसैया अस्पताल भेजा गया। बाद में उनकी गंभीर दशा को देखते हुए आगरा रेफर कर दिया है। होटल के प्रबंधक ऋषि कुंतल का कहना था कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी है । 

जिसकी सूचना मिलने पर होटल कर्मचारियों द्वारा आग बुझाने के प्रयास शुरू कर दिए गए थे । बाद में दमकल की गाड़ियां आ गई। वहीं इसी बिल्डिंग से सटी बगल में दूसरी ब्लॉक है, उसमें 25 कमरे बने हुए हैं। इनमें सूरत और हरियाणा के पर्यटक ठहरे हुए थे। आग का पता चलते ही आनन-फानन में काफी पर्यटकों को होटल से रेस्क्यू कर 100 पर्यटकों का बाहर निकाला। सीएफओ प्रमोद शर्मा ने बताया कि आग किन कारणों से लगी इसकी जांच की जा रही है। आशंका है कि शॉर्ट सर्किंट से आग गोदाम में लगी। इसके बाद फैलती चली गई। इस बात की आशंका भी है कि किसी कर्मचारी ने बीड़ी सिगरेट पीकर तो नहीं फेंकी थी, जिससे आग लगी। होटल के सीसीटीवी को भी चेक किया जाएगा। उन्होंने बताया कि आग को कंट्रोल कर लिया गया है। इसके बाद सर्च अभियान चलाया जाएगा। सूचना पाकर पहुंचे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने बताया कि गेस्ट हाउस में शायद शार्ट सर्किट से आग लगने से गोदाम में सो रहे दो कर्मचारी की मौत हो गई है एक कर्मचारी झुलसा है जिसका आगरा उपचार चल रहा है। पुलिस अधीक्षक ने बताया जल्द ही मथुरा में फायर स्टेशन बनेगा। आग के कारणों की जांच के लिए टीम काम कर रही है।
Top