Logo
Header
img

उत्तर 24 परगना में रासायनिक कारखाने में लगी आग, काफी हिस्सा राख

कोलकाता, 18 अप्रैल (हि.स.)। राजधानी कोलकाता से सटे उत्तर 24 परगना के चिनार पार्क में एक रासायनिक कारखाने में आज (मंगलवार) तड़के आग लग गई। यहां ज्वलनशील पदार्थों की अधिकता की वजह से आग तेजी से फैलने लगी। सूचना पाकर अग्निशमन विभाग की तीन गाड़ियां पहुंची। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग बुझा दी। इस घटना में जनहानि की सूचना नहीं है। आग लगने का कारण साफ नहीं हो सका है। आसपास के लोगों ने बताया कि कारखाने से धुआं का गुबार और आग लपटें उठती देख देख स्थानीय स्तर पर पानी डालकर आग बुझाने की कोशिश शुरू कर पुलिस को सूचना दी गई। लोगों का आरोप है कि अग्निशमन विभाग की गाड़ियां देरी से पहुंचीं। खास बात यह है कि जिस इलाके में रासायनिक कारखाना है वह काफी घनी बस्ती वाला क्षेत्र है। इसीलिए अग्निशमन गाड़ियों को पहुंचने में खासी मशक्कत करनी पड़ी। इसकी वजह से कारखाने का अधिकतर हिस्सा जलकर राख हो गया।
Top