Logo
Header
img

जयपुर से नेपाल जा रही टूरिस्ट बस में लगी आग, यात्रियों ने कूदकर बचाई जान

इटावा, 14 नवम्बर(हि.स.)। उत्तर प्रदेश के इटावा जनपद में थाना ऊसराहार क्षेत्र के अंर्तगत आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर चैनल नम्बर 131 के पास जयपुर से नेपाल जा रही यात्रियों से भरी टूरिस्ट बस में अचानक आग लग गई, देखते ही देखते चलती बस आग के गोले के तब्दील हो गई। बस में लगी आग को देखकर यात्रियों में हड़कंप मच गया। यात्रियों ने चलती बस से कूदकर अपनी जान बचाई। आग की इस घटना में बस में सवार यात्रियों का कीमती सामान जलकर राख हो गया। बस में सवार एक यात्री ने बताया कि वह जयपुर से सवार होकर नेपाल के काठमांडू जा रहा था। इस आगजनी के दौराव वह टूरिस्ट बस में सो गया था। इटावा के आसपास चलती बस में यात्रियों के चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर उसकी नींद खुल गई और उसने देखा कि बस के पिछले हिस्से में आग लग गई है और यात्री चीख पुकार कर रहे हैं। कुछ यात्री चलती बस से कूदने का प्रयास कर रहे थे लेकिन ड्राइवर ने बस को रोक दिया और यात्री अपनी जान बचाते हुए बस से नीचे उतर गए और देखते ही देखते पूरी बस आग में जलकर राख हो गई। इस हादसे में बस में रखा यात्रियों का कीमती सामान जलकर राख हो गया। थाना प्रभारी निरीक्षक ऊसराहार गंगादास गौतम ने बताया कि रविवार देर रात पुलिस को सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के अंतर्गत आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर चैनल नंबर 131 के पास एक बस में आग लग गई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जाकर दमकलकर्मियो की मदद से बस में लगी आग पर काबू पाया, लेकिन पूरी बस जलकर ढांचे में तब्दील हो चुकी है। हादसे में बस में सवार किसी यात्री को कोई नुकसान नहीं हुआ है। बस यात्रियों का सामान जलकर राख हो गया है। जानकारी करने पर पता चला है कि यह बस जयपुर से नेपाल जा रही थी। बस में सवार यात्रियों को उनकी सुविधानुसार उनके गंतव्य के लिए रवाना कर दिया गया है।
Top