Logo
Header
img

खड़गपुर : बिस्किट फैक्ट्री में भीषण आग

पश्चिम मेदिनीपुर जिलांतर्गत खड़गपुर के मालंच शहर स्थित भगवती बिस्किट फैक्ट्री में सोमवार सुबह भयावह आग लग गयी। इससे फैक्ट्री का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है।

फैक्ट्री सूत्रों के मुताबिक, सुबह करीब नौ बजे काला धुंआ उठता दिखाई दिया। उस समय फैक्ट्री की तीसरी मंजिल पर नई मशीनें लगाई जा रही थीं। उसी समय शॉर्ट सर्किट से आग लगी और देखते ही देखते फैल गयी। घटना की सूचना दमकल विभाग को दी गई। सूचना पाकर दमकल की दो गाड़ियां मौके पर पहुंच गई।

दरअसल, खड़गपुर के हृदयस्थल मालंच इलाके में यह बिस्किट फैक्ट्री मशहूर कंपनी की बिस्कुट की पैकेजिंग करती है। फैक्ट्री के बगल में पेट्रोल पंप होने के कारण इलाके में दहशत का माहौल है। बिजली विभाग की ओर से पहले ही इलाके का बिजली आपूर्ति बंद कर दिया गया है। खबर लिखे जाने तक आग बुझाने का काम जारी था।


Top