चलती बस में लगी आग, यात्रियों में दहशत
हल्दिया, 26 दिसंबर (हि.स.)। पूर्व मेदिनीपुर जिला अंतर्गत महिषादल इलाके में सोमवार सुबह चलती बस में अचानक आग लग गई। हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। बताया गया है कि बस के ईंजन में यांत्रिक त्रुटि की वजह से आग लगी।
मिली जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह आठ बजे हल्दिया -कोलाघाट रूट की बस जब हल्दिया की तरफ जा रही थी उसी समय महिषादल के आजड़ा इलाके में राजमार्ग पर बस के ईंजन से अचानक धुंआ निकलने लगा। आग और धुंए को देख यात्रियों में दहशत का माहौल बन गया। किसी बड़ी दुर्घटना की आशंका को देखते हुए सभी यात्री बस से उतर गए। देखते ही देखते बस धुंए से ढक गया। हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।