Logo
Header
img

चलती वाहन में लगी आग, यात्रियों में दहशत

बांकुड़ा, 28 दिसंबर (हि.स.)। बुधवार सुबह चलती वाहन में अचानक आग लगाने से यात्रियों में दहशत फ़ैल गई। घटना बांकुड़ा जिले के पाताकोला इलाके में स्थित 60 नंबर राजमार्ग पर की है। मिली जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह यात्रियों से लदा एक मारुती वैन धानडांगा की तरफ जा रही थी। उसी समय द्वारकेश्वर नद इलाके में पाताकोला सेतु पर चढने के क्रम में मारुती वैन में आग लग गई। आग और धुंआ देख यात्रियों में दहशत का माहौल बन गया। किसी बड़ी दुर्घटना की आशंका को देखते हुए सभी यात्री गाडी से उतर गए। स्थानीय निवासियों ने घटना की जानकारी दमकल एवं बांकुड़ा सदर थाने को दी। घटना की सूचना पाकर दमकल की एक इंजिन घटनास्थल पर पहुंची। हालांकि इंजिन के पहुंचने से पहले ही वाहन पूरी तरह जलाकर ख़ाक हो गया। आग किस वजह से लगी इसका पता नहीं चल पाया है। हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
Top