Logo
Header
img

फिरोजाबाद: रोडवेज बस में लगी आग

फिरोजाबाद, 26 अक्टूबर (हि.स.)। मैनपुरी से आगरा जा रही शिकोहाबाद डिपो की सवारियों से भरी बस में बुधवार को आग लग गई। चालक की सूझबूझ से सवारियों को सुरक्षित निकालकर आग पर काबू पाया जा सका। जिसके बाद राहत की सांस ली। शिकोहाबाद डिपो की बस संख्या यूपी 83 टी 6308 सवारियां लेकर मैनपुरी से आगरा जा रही थी। बताया जाता है कि जैसे ही बस थाना रसूलपुर क्षेत्र के जाटवपुरी चौराहा के समीप पहुंची तभी अचानक चालक सीट के पास आग की तेज चिंगारी उठने के साथ ही इंजन में आग लग गई। यह देख सवारियां घबरा गई। सवारियों ने चीख पुकार मचाना शुरू कर दिया। इधर आग लगते ही बस के चालक श्रीनिवास ने सूझबूझ का परिचय देते हुए बिना किसी देरी के बस को साइड से लगाकर आनन-फानन में बस में मौजूद सभी सवारियों को सुरक्षित बाहर निकाला और फिर इसके बाद परिचालक व स्थानीय लोगों की मदद से बस में लगी आग को किसी तरह बुझाया। चालक श्रीनिवास के अनुसार बस मैनपुरी से आगरा जा रही थी। बस में शार्ट सर्किट होने से सम्भवत: आग लगी है। बस में करीब 50 सवारियां थी। इन सभी सवारियों को सुरक्षित बाहर निकालकर आग पर काबू पा लिया गया है।
Top