Logo
Header
img

सतनाः रामवन में पांच दिवसीय बंसतोत्सव मेला आज से

जिले के प्रसिद्ध स्थल रामवन में बसंत पंचमी के अवसर पर आयोजित पांच दिवसीय मेले का शुभारंभ आज (बुधवार को) क्षेत्रीय सांसद गणेश सिंह द्वारा दोपहर 2:30 बजे किया जाएगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता संरक्षक मानस संघ रामवन श्रीकृष्ण माहेश्वरी करेंगे। जबकि विशिष्ट अतिथि के रुप में अध्यक्ष मानस संघ अखंड प्रताप सिंह, प्रेसिडेंट प्रिज्म सीमेंट मनीष सिन्हा उपस्थित रहेंगे। ग्राम पंचायत मतहा की सरपंच मनीषा अनंत प्रताप सिंह ने बताया कि रामवन में बसंत पंचमी का पांच दिवसीय मेला 18 फरवरी तक चलेगा। इस बहुप्रतीक्षित पांच दिवसीय मेले में ग्रामीण क्षेत्र के दूर-दराज के व्यापारीगण रामवन आकर अपनी दुकानें और स्टाल लगाते हैं। अब तक 550 से अधिक व्यापारियों और दुकानदारों ने अपने स्टाल यहां लगाए हैं। इसके अलावा मेले की रौनक बढ़ाने के लिए मनोरंजन के विविध आइटम, झूले, सर्कस, खेल-तमाशे के प्रदर्शन स्टाल भी सज गए हैं। सरपंच मनीषा अनंत प्रताप सिंह ने बताया कि गत वर्षों की तरह ग्रामीण मेले में कबड्डी की स्पर्धा का भी आयोजन किया जाएगा। कबड्डी स्पर्धा निःशुल्क रहेगी तथा पहले आओ-पहले पाओ आधार पर कबड्डी टीमों का पंजीयन किया जाएगा। बसंत मेला आयोजन समिति ने कबड्डी स्पर्धा के विधिवत संचालन के लिये जिला खेल अधिकारी सतना को शामिल कर क्रीडा समिति बनाई है। कबड्डी की विजेता टीम को 11 हजार रुपये नकद, उप विजेता टीम को 5100 रुपये नकद और खिलाड़ियों को पारितोषिक भी प्रदान किये जाएंगे। पांच दिवसीय बसंतोत्सव मेले में विधायक विक्रम सिंह के प्रयास से संस्कृति विभाग के लोक कलाकारों को प्रस्तुतियों के लिये आमंत्रित किया जा रहा है। रामवन के मेले में लगेगी शिव-शक्ति छायाचित्र प्रदर्शनी शासकीय तुलसी संग्रहालय रामवन द्वारा बसंतोत्सव मेले में शिव-शक्ति पर आधारित छायाचित्र प्रदर्शनी लगाई जायेगी। संग्रहाध्यक्ष केएल डाभी ने बताया कि प्रदर्शनी का उद्घाटन कलेक्टर अनुराग वर्मा द्वारा प्रातः 11 बजे किया जायेगा। प्रदर्शनी आमजनों के लिये प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक निःशुल्क खुली रहेगी।
Top