Logo
Header
img

गाजियाबाद के पांच ग्राम प्रधानों को मिलेगा मुख्यमंत्री पुरस्कार

गाजियाबाद, 25 जनवरी (हि.स.)। जिले के पांच गांवों के प्रधानों को उत्तर-प्रदेश मुख्यमंत्री पुरस्कार योजना के तहत सम्मानित किया जाएगा। कलक्ट्रेट सभागार में 26 जनवरी को आयोजित समारोह में उन्हें यह सम्मान दिया जाएगा। जिला पंचायत राज अधिकारी (डीपीआरओ) प्रदीप कुमार द्विवेदी ने बुधवार को यह बताया कि इन पंचायतों में वर्ष 2020-2021 में पंचायत रिकॉर्ड, पंचायत विकास अभिलेखों का रख रखाव, जागरूकता, महिला एवं बाल कल्याण कल्याण योजनाओं से संबंधित प्रचार प्रसार व जागरूकता के लिए दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि पहला पुरस्कार भोजपुर ब्लॉक के खिलौना में रघुनाथपुर गांव के प्रधान चुड़ियाला गांव के प्रधान, दूसरा शिकारपुरा गांव के प्रधान लोधी गांव के तीसरा पुरस्कार निस्तौली गांव के प्रधान, चौथा पुरस्कार मसूरी गांव के प्रधान और पांचवा पुरस्कार मसौदा गांव के प्रधान को दिया जाएगा।
Top