Logo
Header
img

बेगूसराय के पांच खिलाड़ी राष्ट्रीय क्यूरोगी ताइक्वांडो के लिए चयनित

39 वीं सीनियर राष्ट्रीय क्यूरोगी ताइक्वांडो प्रतियोगिता के लिए जिला ताइक्वांडो संघ से जुड़े जिले के पांच खिलाड़ियों का चयन हुआ हैद्ध। गुवाहाटी (असम) के कर्मवीर नवीन चंद्रा बोरदोलोई एसी इंडोर स्टेडियम में आयोजित होने वाली इस प्रतियोगिता में तीन बालिका एवं दो बालक खिलाडी शामिल होंगे।

बालिका वर्ग में रागनी कुमारी (अंडर-49 किलो), श्रेया रानी (अंडर-62 किलो), कामनी कुमारी (अंडर- 67 किलो) तथा बालक वर्ग में धीरज कुमार (अंडर-63 किलो) एवं विकेश कुमार (अंडर- 80 किलो) राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता के लिए चयनित किए गए हैं। टीम के जिला कोच मणिकांत एवं टीम मैनेजर संध्या कुमारी इन खिलाड़ियों के साथ होंगे। इन खिलाड़ियों की राष्ट्रीय प्रतियोगिता के विशेष तैयारी के लिए बिहार ताइक्वांडो संघ पटना द्वारा साई ट्रेनिंग सेंटर मोइनुल हक स्टेडियम कैंपस पटना में दस दिनों के स्टेट कैम्प का आयोजन किया गया है।

जिला ताइक्वांडो संघ के सचिव-सह-प्रशिक्षक नन्दु कुमार ने बताया कि इन खिलाड़ियों का चयन राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए होना हर्ष की बात है। सभी खिलाड़ी शुक्रवार को कैंप के लिए रवाना हो गए हैं। ताइक्वांडो संघ के जिलाध्यक्ष-सह-बीटीएमयू के कार्यकारी अध्यक्ष रजनीश रंजन ने कहा कि आत्मविश्वास एवं संकल्प शक्ति से ही सफलता को प्राप्त की जा सकती है। अच्छे खिलाड़ी विपरीत परिस्थितियों में भी सहज रहते हैं।उन्होंने खिलाड़ियों से कहा कि आपके ऊपर कोई दबाव नहीं है। बस अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित करने का उचित अवसर है यह प्रतियोगिता। चयनित खिलाडियों को बीटीएमयू के अतिरिक्त महासचिव संजीव कुमार, उपाध्यक्ष राम प्रमोद कुमार,कल्याण केन्द्र के सचिव भोगेन्द्र कुमार कमल, उपाध्यक्ष वागीश आनंद, जिला ताइक्वांडो संघ के संयुक्त सचिव अनिल कुमार तांती, जिला खेल संयोजक विश्वजीत कुमार एवं खेल शिक्षक-सह-क्रीड़ा भारती के प्रांत सह मंत्री रणधीर कुमार सहित जिले के खेलप्रेमी एवं खिलाडियों को शुभकामना दी है।

Top