Logo
Header
img

लोकसभा चुनाव को लेकर सीआईएसएफ जवानों के साथ फ्लैग मार्च

आगामी लोकसभा चुनाव को निष्पक्ष कराने की दिशा में जिला प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है।चुनाव की तैयारी के साथ निष्पक्ष मतदान को लेकर भारत नेपाल सीमा से लेकर थाना क्षेत्र में पुलिस की ओर से लगातार फ्लैग मार्च कर अधिक से अधिक संख्या में मतदान में भाग लेने की अपील की जा रही है।इसी कड़ी में बीती रात फारबिसगंज थाना क्षेत्र में फारबिसगंज थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस के अधिकारियों ने सीआईएसएफ जवानों के साथ पैदल फ्लैग मार्च किया।इसके अलावे शहर के अलग अलग हिस्सों में रात में चलने वाले बाइकर्स की भी जांच की गई।पुलिस के अधिकारियों से रात में घूमने का कारण जानते हुए रात में सड़क पर विचरण न करने की नसीहत दी। फारबिसगंज थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह ने सोमवार को बातचीत में बताया कि एसपी के निर्देश पर पारा मिलिट्री फोर्स के साथ फ्लैग मार्च और जांच अभियान चलाया गया।उन्होंने बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने और मतदाताओं में भय का वातावरण समाप्त करने के लिए इस तरह का अभियान चलाया जा रहा है।ताकि लोग अधिक से अधिक संख्या में मताधिकार का प्रयोग निर्भीक और निष्पक्ष होकर कर सके।
Top