नेपाल के पहाड़ी इलाकों में लगातार बारिश से जिले में बहने वाली नदियों का जलस्तर तेजी से बढ़ा है।फलस्वरूप निचले इलाके सहित शहरी क्षेत्रों में बाढ़ की आशंका प्रबल हो गई है।जिसके बावत फारबिसगंज अनुमंडल प्रशासन ने शनिवार को सीताधार सहित सायफन और जल निकासी वाले मार्ग की सफाई का काम शुरू कर दिया है।जेसीबी मशीन सहित मानव बल लगाकर जल निकासी वाले मार्ग से जलकुंभी सहित जंगलों को साफ कर हटाया जा रहा है।
उल्लेखनीय है कि फारबिसगंज के पश्चिमी इलाके में सीताधार नदी का प्रवाह है और बरसात के दिनों में जल निकासी का यह बहुत बड़ा मार्ग है।लेकिन पिछले कुछ वर्षों में अवैध रूप से मकान निर्माण और मिट्टी भराई के साथ अतिक्रमण के कारण जल का प्रवाह अबाध रूप से नहीं हो पाता है।फलस्वरूप बरसात के दिनों में सीताधार से होकर बहने वाली पानी शहर के पश्चिमी साइड में बाढ़ जैसे हालात पैदा कर देते हैं।जल निकासी वाले मार्ग में जलकुंभी और बड़े बड़े जंगल भी जल प्रवाह में अवरोध पैदा करते हैं।
इस बावत पिछले दिनों फारबिसगंज के एसडीओ सुरेंद्र कुमार अलबेला ने सीताधार समेत सायफन का जायजा लिया था और नगर परिषद प्रशासन को जल निकासी सहित जल अधिग्रहण क्षेत्र की सफाई के निर्देश दिए थे।इसी आलोक में मानव बल और जेसीबी मशीन लगाकर सफाई का काम किया जा रहा है।