बिहार की सरकारी नौकरियों में डोमिसाइल लागू करने की मांग को लेकर सोमवार को फारबिसगंज में हजारों छात्रों ने युवराज यादव के नेतृत्व में प्रदर्शन किया।अंजेश गुप्ता के सफल संचालन में डोमिसाइल महा आंदोलन छात्र युवा न्याय मार्च निकालकर सरकार को बिहार में डोमिसाइल नीति लागू करने की मांग किया।
पटना से आए बिहार स्टूडेंट यूनियन के छात्र नेता दिलीप कुमार की उपस्थित ने इस आंदोलन को मजबूती प्रदान किया। छात्र नेता दिलीप कुमार ने कहा कि बिहार की सभी सरकारी नौकरियों में 90 प्रतिशत डोमिसाइल नीति लागू करने की मांग बिहार सरकार से की जा रही है।कहा कि बिहार के सरकारी नौकरियों पर पहला हक बिहारियों छात्रों का है। वोट दे बिहारी और नौकरी पाए बाहरी, नहीं चलेगा। वहीं युवराज यादव ने कहा कि झारखंड, तमिलनाडु, आंधप्रदेश सहित अन्य कई राज्यों में डोमिसाइल लागू है। इस तर्क पर उन्होंने सरकार से मांग किया कि बिहार में डोमिसाइल लागू होनी चाहिए। जिससे बिहारी शिक्षित युवाओं का हक और अधिकार का हनन नहीं हो और अधिक से अधिक बिहारी छात्रों को अपने प्रदेश में ही सरकारी नौकरियों मिल सके। इस आंदोलन में हजारों छात्रों ने अपने हाथों में तिरंगा झंडा,बैनर, तख्ती लिए इस मार्च में शामिल हुए डोमिसाइल नहीं तो वोट नहीं, डोमिसाइल लागू करना होगा, हक हमारी डोमिसाइल, बिहार मांगे डोमिसाइल, हम बिहारी को सम्मान चाहिए,बिहार में ही नौकरी और रोज़गार चाहिए जैसे नारों के साथ तख्ती लिए हुए थे।
मौके पर अंजेश गुप्ता ने कहा कि बिहार के सभी विभागों के बहाली में डोमिसाइल नीति शीघ्र बिहार सरकार लागू करे।अन्यथा पूरे प्रदेशों उग्र आंदोलन किया जाएगा।