अररिया 04 सितंबर(हि.स.)। फारबिसगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पुरानी पेंशन व्यवस्था लागू किए जाने की मांग को लेकर राष्ट्रव्यापी तौर पर विभिन्न सरकारी कर्मचारियों के संगठनों के द्वारा ब्लैक वीक मनाया जा रहा है।इसी कड़ी में तीसरे दिन बुधवार को फारबिसगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सकों और कर्मचारियों ने अपने मांग के समर्थन में प्रदर्शन किया।
पीएचसी प्रभारी डा.राजीव बसाक की अगुवाई में स्वास्थ्यकर्मियों ने पुरानी पेंशन व्यवस्था लागू किए जाने की मांग को लेकर नारेबाजी की।मौके पर प्रदर्शन कर रहे स्वास्थ्यकर्मियों में पंकज कुमार,एजाज अहमद,प्रदीप कुमार सिंह,कमलेश कुमार,इस्माइल,मो. हासिम,रीना राय,मीरा कुमारी,सुशीला कुमारी,माधुरी कुमारी सहित दर्जनों कर्मचारी मौजूद थे।