Logo
Header
img

झील में तब्दील हुआ फारबिसगंज का मुख्य बाजार,दुकानों और घरों में घुसा पानी

अररिया में दो दिनों से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के कारण अररिया मुख्यालय सहित जिले के अधिकांश शहर पानी से लबालब भर गया है।सबसे खराब हालत जिले के सबसे महत्वपूर्ण व्यवसायिक शहर फारबिसगंज का है।जहां मुख्य बाजार में ठेगुना भर पानी का जमाव है।जिसके कारण लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

लगातार मूसलाधार बारिश के कारण फारबिसगंज शहर का मुख्य बाजार सदर रोड झील में तब्दील हो गया है।फारबिसगंज के पोस्ट ऑफिस चौक से लेके पटेल चौक तक का मुख्य बाजार वाला इलाका सदर रोड पूरी तरह से जलमग्न है।जिसके कारण बाजार की अधिकांश दुकानें बंद रही।वहीं कई दुकानों और प्रतिष्ठानों के साथ अगल बगल के घरों में वर्षा वाला नाले का गंदा पानी प्रवेश कर गया है।जिसके कारण सदर रोड के दर्जनों दुकानदारों को काफी क्षति भी उठानी पड़ी है।जल निकासी की सुगम व्यवस्था नहीं होने और नाले की सफाई समुचित रूप से नहीं होने के कारण नाला का पानी सड़क पर पसर गया।

जल जमाव के कारण सड़क और नाले में कोई अंतर नहीं रह गया और जल जमाव के कारण पूरे शहर में झील में तब्दील रहा।जल जमाव के कारण जरूरी कामकाजों से बाहर निकलने वाले लोगों को काफी परेशानियां उठानी पड़ी।वही चार पहिया वाहन से घरों से निकलने वालों को भी काफी मुश्किलातों का सामना करना पड़ा।गाड़ी के अंदर पानी घुस जाने और गाड़ी के बॉडी को भी काफी नुकसान उठाना पड़ा।सदर रोड के अगल बगल रहने वाले लोगों का आक्रोश नगर परिषद प्रशासन के साथ निर्वाचित प्रतिनिधियों पर भी रही।सबों ने आक्रोश व्यक्त किया।दरअसल बरसात से पहले नगर परिषद प्रशासन ने जल निकासी के साथ इस बार जल जमाव नहीं होने को लेकर लंबे लंबे दावे किए थे।लेकिन बरसात के मोटे बूंदों के साथ उनके दावों की हकीकत हवा हवाई हो गई।जबकि सदर रोड में पोस्ट ऑफिस चौक से लेकर ज्योति सिनेमा मोड़ सब्जी पट्टी तक नाले का निर्माण कार्य भी कराया गया।बावजूद इसके लोगों की दुश्वारियां कम होने का नाम नहीं ले रही।न केवल फारबिसगंज का सदर रोड बल्कि छुआपट्टी,दीनदयाल चौक, गोढ़ीयारी चौक,बंगाली टोला,प्रोफेसर कॉलोनी में भी जल जमाव से नारकीय स्थिति बनी हुई है।

लगातार मूसलाधार बारिश और सड़क पर जल जमाव के कारण स्कूल जाने वाले बच्चों और विभिन्न सरकारी और निजी फर्म में काम करने वाले कामगारों को निर्धारित स्थान तक पहुंचने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।इसके अतिरिक्त शहर में सात स्थानों पर बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित अध्यापक प्रतियोगिता परीक्षा के सात केंद्रों तक पहुंचने के लिए दूर दराज जिलों से आए परीक्षार्थियों को भारी मुश्किलातों का सामना करना पड़ा।कुल मिलाकर झील में तब्दील फारबिसगंज शहर अपने रहनुमाओं के कारण पानी पानी हो गया।

Top