रायपुर, 16 जनवरी (हि.स.)।गरियाबंद जिले के भाजपा से पूर्व विधायक रहे पुनीत राम साहू का 81 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है। पूर्व विधायक के निधन की खबर सामने आने के बाद से राजनीतिक गलियारे में शोक की लहर दौड़ गई है।
पुनीत राम साहू 1985 में अविभाजित मध्यप्रदेश में राजिम से विधायक थे।वे राजिम क्षेत्र के बासीन खपरिपरा के निवासी थे । उनके निधन की खबर के बाद क्षेत्र और सभी पार्टी के नेताओं ने उनको श्रद्धांजलि अर्पित की है।भाजपा अध्यक्ष अरुण साव ने उनके निधन पर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा है कि ईश्वर उन्हें अपने श्री चरणों में जगह दे एवं परिवार को इस दुःख को सहने की शक्ति प्रदान करें।