मुख्यमंत्री आज 155 करोड़ के विकास कार्यों का करेंगे शिलान्यास व लोकार्पण
ख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज (रविवार को) सीहोर जिले के प्रवास पर रहेंगे। इस दौरान वे बुधनी विकासखंड के आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे और 155 करोड़ रुपये से अधिक की लागत के निर्माण एवं विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, मुख्यमंत्री चौहान प्रात: 11.30 बजे भोपाल से प्रस्थान कर 11.50 बजे डोबी पहुंचेंगे। यहां वे स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे। कार्यक्रम के पश्चात मुख्यमंत्री चौहान दोपहर 1.30 बजे डोबी से प्रस्थान कर 1.45 बजे सेमरी पहुंचेंगे। सेमरी में वे स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होने के पश्चात मुख्यमंत्री 3.30 बजे सेमरी से भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे।
मुख्यमंत्री चौहान डोबी एवं सेमरी में 155 करोड़ 34 लाख रुपये के निर्माण एवं विकास कार्यों का शिलान्यास एवं लोकर्पण करेंगे। इनमें डोबी में 132 करोड़ 72 लाख रुपए के कार्यों का शिलान्यास एवं 4 करोड़ 75 लाख रुपये के निर्माण एवं विकास कार्यो का लोकार्पण होगा, जबकि ग्राम सेमरी में 3 करोड़ 61 लाख रुपये के कार्यों का शिलान्यास एवं 14 करोड़ 26 लाख रुपये के निर्माण एवं विकास कार्यों का लोकार्पण किया जाएगा।