इकबाल हत्याकांड में चार आरोपित गिरफ्तार और एक नाबालिग निरुद्ध
जयपुर, 2 अक्टूबर (हि.स.)। सुभाष चौक थाना इलाके में 29 सितंबर को दो बाइकों की भिड़त के बाद इकबाल नामक युवक की हत्या के मामले में चार आरोपिचों को गिरफ्तार किया है और एक बाल अपचारी को निरुद्ध किया है।
जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसेफ ने बताया कि मुस्लिम समुदाय के दो जनों की बाइक भिड़ने के बाद हुए आपसी झगड़े में इकबाल की हत्या कर दी गई थी। इस मामले में एसआईटी टीम का गठन किया गया। टीम ने तकनीकी सहायता से युवराज उर्फ राज कश्यप और शुभम मेहरा उर्फ गोलू निवासी गंगापोल सुभाष चौक को गिरफ्तार कर लिया तथा दो अन्य आरोपित को बापर्दा गिरफ्तार किया है। इस मामले में बाल अपचारी को निरूद्ध किया है। वहीं अन्य की तलाश जारी है।