Logo
Header
img

विलुप्त प्रजाति के 'रेड सैंड बोआ' सांप के साथ चार गिरफ्तार

जलपाईगुड़ी, 21 फरवरी (हि.स.)। बैकुंठपुर डिवीजन के बेलाकोवा रेंज के वनकर्मियों ने विलुप्त 'रेड सैंड बोआ' प्रजाति के सांप के साथ चार लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों के नाम अरिंदम सरकार, पासांग लामा, अनवर मियां और जगदीश चंद्र राय है। बेलाकोवा रेंज के तरफ से बताया गया कि सोमवार रात गुप्त सूत्रों के आधार पर वनकर्मियों ने सालुगाड़ा संलग्न शास्त्रीनगर स्थित एक घर में अभियान चलाकर 'रेड सैंड बोआ' बरामद किया। जिसके बाद इस घटना में शामिल चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ के दौरान आरोपितों ने कहा कि सांप बिहार से सिलीगुड़ी लाया गया था। इसका वजन करीब साढ़े चार किलो है और यह साढ़े चार फुट लंबा है। यह एक करोड़ रुपए में बिकने वाला था। वन विभाग ने आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
Top