मणिपुर में 2.6 करोड़ रुपये की हेरोइन के साथ चार गिरफ्तार
मणिपुर पुलिस ने बिष्णुपुर जिले के तेरा उरक क्रॉसिंग से लगभग 1.8 किग्रा वजन वाले 139 साबुनदानी में छिपाकर लाये गये संदिग्ध हेरोइन पाउडर के साथ चार तस्करों को गिरफ्तार किया। वाहनों की जांच के दौरान जब्त किए गए हेरोइन की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 2.6 करोड़ रुपये आंकी गई है।
गिरफ्तार आरोपितों में दो की पहचान साहिदुर और समीर खान के रूप में की गई है, दोनों बिष्णुपुर जिले के क्वाक्टा वार्ड नंबर 4 के रहने वाले हैं। जबकि, दो अन्य की पहचान इम्तियास खान (थौबल जिला, हेयेल लबुक मयाई) और नासिर (बिष्णुपुर जिला, क्वाक्टा वार्ड नंबर 6) के रूप में हुई है।