Logo
Header
img

संजीवनी क्रेडिट सोसायटी पर चार और केस दर्ज

जोधपुर, 24 मार्च। लोगों को बड़े लाभांश का लोभ देकर करोड़ों की ठगी करने वाली संजीवनी कॉपरेटिव क्रेडिट सोसायटी के खिलाफ चार और प्रकरण दर्ज हुए है। बुधवार को पांच प्रकरण हुए थे। चारों प्रकरण अब मथानिया थाने में दर्ज करवाए गए है। जिसमें लोगों से निवेश के नाम पर बड़ी ठगी की गई। स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) को और शिकायतें मिलने पर अब पुलिस ने प्रकरण दर्ज करने आरंभ किए है। मथानिया थाने में दी रिपोर्ट में तिंवरी निवासी भंवर सिंह पुत्र बाग सिंह चौहान ने पुलिस को बताया कि 25 अगस्त 2017 को उसने तिंवरी स्थित सोसायटी के कार्यालय में 288586 रुपये की एफडी की थी जोकि परिपक्वता पर 313586 रुपये मिलनी थी उसका गबन कर लिया। भैसेर रोड मथानिया निवासी हेमन्त पुत्र लुणाराम प्रजापत ने पुलिस को बताया कि उसने मथानिया स्थित कार्यालय में 126000 रुपये का निवेश जो परिपक्वता पर तीन लाख रुपये मिलने थे लेकिन उसका गबन कर लिया। मेघवालों की ठाणी बालरवा निवासी चम्पालाल पुत्र धन्नाराम प्रजापत ने पुलिस को बताया कि उसने 30 मार्च 2019 को तिंवरी स्थित कार्यालय में 52054 रुपये का निवेश किया जो परिपक्वता पर 127054 रुपये मिलने थे उसका गबन सोसायटी के पदाधिकारियो ने कर दिया। इसी प्रकार भैसेर रोड़ मथानिया निवासी मानसी पुत्री हरेन्द्र कुमावत ने पुलिस को बताया कि 25 जून 2018 को उसने मथानिया स्थित सोसायटी के कार्यालय में 4 लाख रूपये का निवेश किया जो परिपक्वता पर 7 लाख 90 हजार रुपये मिलना था। उसका गबन कर लिया।
Top