Logo
Header
img

तीन दिन में संजीवनी क्रेडिट सोसायटी के खिलाफ सत्रह और प्रकरण दर्ज

जोधपुर, 25 मार्च। आमजन से निवेश के नाम पर मोटा मुनाफा देने का प्रलोभन देकर लाखों करोड़ों की ठगी करने वाली सोसायटी संजीवनी ग्रुप पर आठ और एफआईआर दर्ज हुई है। पिछले तीन दिनों में 17 मामले और दर्ज हुए है। मामला इन दिनों फिर से सुर्खियों बन गया है। अब पीडि़त लगातार केस दर्ज करवा रहे है। एसओजी द्वारा जांच के बाद परिवाद संबंधित थानों में भिजवाए जा रहे है। जिस आधार पर अब पुलिस केस दर्ज करने में लगी है। पहले दो दिन में 9 प्रकरण दर्ज हुए थे। इस बार महामंदिर में छह, माता का थान में एक और सरदारपुरा में एक प्रकरण दर्ज हुआ है। महामंदिर थाने में दी रिपोर्ट में अरूणा गहलोत पत्नी भवानी सिंह गहलोत ने पुलिस को बताया कि मानजी का हत्था क्षेत्र में स्थित संजीवनी क्रेडिट को ऑपरेटिव सोसायटी के ऑफिस में अध्यक्ष, प्रबंध मंडल, पदाधिकारी और संजीवनी क्रेडिट को ऑपरेटिव सोसायटी एवं शाखा प्रबंधक ने मिली भगत करके परिपक्वता राशि 2 लाख 75656 रुपये की राशि नहीं हड़प कर ली। उसका एक लाख 10 हजार रुपये और एक लाख 20 हजार रुपए की जमा राशि का ब्याज नहीं लौटाया गया। इसी तरह लाडनू की हवेली निवासी कंचन पुत्री मेघराज भाटी ने पुलिस को बताया कि मिलीभगत करके दो लाख रूपये की राशि का ब्याज नहीं दे रहे है। इसी प्रकार निम्बेडा हाउस मानजी का हत्था निवासी एकता पारीक पुत्र रामनिवास पारीक ने पुलिस को बताया कि मानजी का हत्था क्षेत्र में स्थित संजीवनी क्रेडिट को ऑपरेटिव सोसायटी के आफिस में अध्यक्ष, प्रबंध मंडल, पदाधिकारी और संजीवनी क्रेडिट को ऑपरेटिव सोसायटी एवं शाखा प्रबंधक ने मिली भगत करके डेढ़ लाख एवं एक लाख रुपये की परिपक्वता के बावजूद भुगतान नहीं करके धोखाधड़ी की। हेमसिंह का कटला के अन्दर महामंदिर निवासी नीतू पत्नी महेश ने भी महामंदिर पुलिस को बताया कि सोसायटी ने मिलीभगत करके जमा 1 लाख 75 हजार रुपये की राशि को वापस नहीं लौटा कर धोखाधड़ी की। सरदारपुरा पुलिस के अनुसार कटला बाजार ठठेरों की गली निवासी सावित्री देवी पत्नी स्व. सोहनलाल कंसारा और न्यू पावर हाउस रोड निवासी विशम्भरनाथ पुत्र अम्बिका प्रसाद ने भी धोखाधड़ी की रिपोर्ट दी है। जबकि माता का थान थाने में दी रिपोर्ट में जूनी मंडी सिंह पोल निवासी अनिता शर्मा पत्नी स्व. प्रेमकिशन शर्मा ने पुलिस को बताया कि उसने रामसागर चौराहे पर स्थित संजीवनी क्रेडिट को ऑपरेटिव सोसायटी के ऑफिस में सन 2018-20 में दर्ज रकम को नहीं लौटाकर धोखाधड़ी की।
Top