Logo
Header
img

फरीदाबाद की कंपनी से 15.75 करोड़ की ठगी: पिता-पुत्र हुए गिरफ्तार

फरीदाबाद, 19 नवंबर (हि.स.)। स्टील कॉइल सप्लाई के नाम पर करोड़ों रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। आर्थिक अपराध शाखा बल्लभगढ़ ने इस मामले में नई दिल्ली निवासी पिता-पुत्र को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने फरीदाबाद की एक कंपनी को स्टील शीट सप्लाई करने का लालच देकर 15 करोड़ 75 लाख रुपए एडवांस में हड़प लिए।

पुलिस प्रवक्ता यशपाल सिंह ने बुधवार को जानकारी देते हुए बताया कि फरीदाबाद स्थित कंपनी के प्रतिनिधि ने थाना सेक्टर-8 में शिकायत दर्ज कराई थी कि 2 अगस्त 2024 को मैसर्स स्वदेश ग्रीन इंफ्रा लिमिटेड के मालिक रवि गुप्ता और सलील गुप्ता उनसे मिले थे। दोनों ने स्टील कॉइल बेचकर बड़ा मुनाफा कमाने का झांसा दिया और साझेदारी में ज्यादा लाभ दिलाने का दावा किया। उन्होंने एडवांस बुकिंग के तौर पर 4.5 करोड़ रुपए भेजने को कहा, लेकिन शिकायतकर्ता कंपनी ने इनके झांसे में आकर तीन अलग-अलग ट्रांजैक्शन के जरिए कुल 15 करोड़ 75 लाख रुपए आरोपियों की कंपनी के खाते में डाल दिए।

रकम मिलते ही आरोपियों ने न तो कोई स्टील कॉइल की सप्लाई की और न ही अपना वादा निभाया। लगातार संपर्क करने के बाद भी जब कंपनी को केवल आश्वासन ही मिला, तो पीड़ित ने इसकी शिकायत पुलिस को दी। मामला सेक्टर-8 थाने में दर्ज कर आर्थिक अपराध शाखा को सौंपा गया। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपियों रवि गुप्ता और उनके बेटे सलील गुप्ता को दिल्ली से दबोच लिया।

पूछताछ में सामने आया कि दोनों अपनी कंपनी के डायरेक्टर हैं, जो लंबे समय से घाटे में चल रही थी और उन पर भारी कर्ज हो गया था। कर्ज से बचने के लिए दोनों ने ठगी की यह योजना बनाई और स्टील शीट सप्लाई का झांसा देकर रकम हड़प ली। दोनों आरोपियों को अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें चार दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है। पुलिस अब आरोपियों से धन की रिकवरी, फर्जी लेनदेन और ठगी के पूरे नेटवर्क की जानकारी जुटाने में लगी हुई है।

Top