मीरजापुर, 09 जनवरी (हि.स.)। बैंक खाता अपडेट करने के नाम पर ठगों ने ओटीपी पूछकर कुछ ही मिनटों में युवक के खाते से 27 हजार रुपये उड़ा दिए। पीड़ित ने इसकी सूचना सोमवार को जिगना थाने पर दी।
जिगना थाना क्षेत्र के हरगढ़ बाजार निवासी बबलू गुप्ता पुत्र भोलानाथ से 27 हजार 85 रुपया तीन किश्तों में कुछ मिनट के अन्तराल में ठगों ने उड़ा दिए। पीड़ित ने बताया कि सोमवार की दोपहर में उसके नंबर पर एक काल आई कि तुम्हारा एयरटेल पेमेंट बैंक ब्लॉक हो गया है। ओटीपी नंबर बताइए जिससे उसे चालू कर दिया जा सके। ओटीपी नंबर बताते ही कुछ मिनट बाद उसके मोबाइल पर तीन किश्तों में पैसा निकालने का मैसेज आ गया। प्रभारी थानाध्यक्ष जिगना सच्चिदानन्द राय ने बताया कि तहरीर मिली है और मामले की छानबीन की जा रही है।