Logo
Header
img

श्रावणी बम सेवा समिति द्वारा नि:शुल्क सेवाश्रम भंडारा एवं जागरण कार्यक्रम का आयोजन

देवघर रास्ते के कांवरिया पथ पर मनिया मोड़ से आगे गोविंदपुर मुंगेर में अवस्थित प्रियंका स्मृति सहरसा धर्मशाला में कांवरियों के लिए नि: शुल्क सेवाश्रम एवं भंडारा का आयोजन अगले वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्रावणी बम सेवा दल सहरसा के पिंटू ठाकुर, शैलेश कुमार झा,आदर्श सिंह,चिरंजीव झा, श्यामल किशोर,नितेश कुमार बुद्धन,मिथिलेश पोद्दार, राजीव झा, रवि तिवारी द्वारा चलाया जा रहा है।


सहरसा धर्मशाला के प्रोपराइटर गोपाल झा के संयोजन में चलाए जाने वाले यह नि:शुल्क सेवाश्रम एवं भंडारा वर्ष के प्रत्येक दिन देवघर जाने वाले कांवरियों के लिए चालू रहता है जो सहरसा,मधेपुरा,सुपौल जिले के लोगों के सहयोग से संचालित होता है।इस अवसर पर चलाए जाने वाले नि: शुल्क भंडारा में धर्मशाला पर आने वाले सभी कांवरिया बंधुओं के लिए चाय,नाश्ते में पूरी सब्जी, खाना में चावल, दाल, सब्जी, पापड़,शाम के नाश्ते में कचौड़ी, सब्जी एवं रात्रि के खाने में चावल, दाल, सब्जी एवं पापड़ की व्यवस्था रहती है। इसके साथ ही डाक कांवरियों के लिए नींबू पानी,सादा पानी, फल एवं रास्ते में जाने वाले सभी कांवरिया बंधुओं के लिए शर्बत कि व्यवस्था उपलब्ध रहती है।इसके साथ ही ठहरने वाले कांवर यात्रियों के लिए सोने कि व्यवस्था, बाथरूम एवं स्नानागार की समुचित व्यवस्था बिलकुल फ्री रहती है।श्री झा ने बताया कि भंडारा हेतु तीन जुलाई की संध्या में कोशी चौक से 9 बोरे चावल, 3 बोरे अड़हर दाल, एक बोरा आटा, गेहूं 3 बोरे, चना डेढ बोरा, चीनी 4 बोरा, सरसों तेल 4 टीना, रिफाइन 2 टीना, चूड़ा 2 बोरे, पापड़ 100 पैकेट, मुढी 2 बोरे, नमक एक बोरा, सोया बड़ी 1 बोरा, पानी 100 कार्टुन, पत्तल 2000, गिलास 4000, चाय कप 2 कार्टून, चायपत्ती 10 किलो, के साथ साथ 25 कुर्सी एवं 10 टेबल भेजा गया है। जिसे झंडी दिखाकर श्रावणी बम सेवा समिति के शैलेश कुमार झा, ब्राह्मण महासभा अध्यक्ष अमित कुमार मिश्रा डब्बु मिश्रा, भगवान राय मनोज मिश्रा, रमण मिश्रा, नितेश कुमार बुद्धन, सुरज कुमार, मिथिलेश पोद्दार ने कोशी रोड से रवाना किया।इसके साथ ही मधेपुरा से रुद्राक्ष डेंटल अस्पताल के प्रोपराइटर डा० प्रणव प्रताप सिंह द्वारा सभी कांवरियों के लिए मेडिकल कि फ्री व्यवस्था एवं गेहूं एक बोरा, सोया बड़ी एक बोरा भेजा गया है।

Top