Logo
Header
img

दोस्त का फोन लेकर गूगल-पे से निकाले एक लाख रुपए, एफआईआर

शिमला, 08 अप्रैल। राजधानी शिमला में साइबर अपराध का एक अजीब मामला सामने आया है। इस घटना में दोस्त ने ही दोस्त को धोखा दे दिया। दरअसल एक युवक ने अपने दोस्त से उसका मोबाइल मांगा। शिकायतकर्ता युवक ने भरोसा करके दोस्त को अपना मोबाइल दे दिया। उसके बाद आरोपी ने दोस्त के मोबाइल से गूगल पे यूज कर एक लाख रुपये की राशि उड़ा ली। यह घटना शहर के ढली थाना की है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, सुन्नी का मूल निवासी कामेश्वर दत्त संजोली के समिट्री में किराए के कमरे में रहता है। रामपुर के रहने वाले अनिल कुमार से कामेश्वर की दोस्ती है। अनिल कुमार ने ही कामेश्वर के मोबाइल पर फेसबुक के अलावा पैसों की ट्रांजैक्शन के लिए गूगल पे अकाउंट बनाया था। अनिल ने गूगल पे अकाउंट बनाने के बाद कामेश्वर का मोबाइल यह कहते हुए अपने पास रखा था कि वह एक-दो दिन में उसे लौटा देगा। कामेश्वर ने शिकायत दर्ज करवाई है कि अनिल ने उसके मोबाइल में मौजूद गूगल पे की सुविधा और पासवर्ड भी मोबाइल में सेव होने के कारण उसका लाभ उठाते हुए एक लाख रुपये की निकासी कर ली। कामेश्वर दत्त ने घटना की जानकारी ढली थाने में दे अनिल के विरुद्ध मामला दर्ज कराया है। पुलिस आरोपित की गिरफ्तारी को छापेमारी कर रही है। यह मामला साइबर अपराध से भी जुड़ा है। एसपी शिमला संजीव गांधी ने इस मामले में बताया कि प्राथमिकी में आईपीसी की धारा 406 व 420 लगाई गई हैं। उन्होंने कहा कि आरोपित को शीघ्र गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
Top