Logo
Header
img

बेगूसराय में फर्नीचर व्यवसायी की गोली मारकर हत्या

बेगूसराय, 30 नवम्बर (हि.स.)। बेगूसराय में अपराधियों का कहर लगातार जारी है। पुलिस अभी एक घटना के उद्भेदन में जुटी ही रहती है कि बेखौफ अपराधी दूसरी हत्या को अंजाम देकर सनसनी फैला देते हैं। मंगलवार की रात भी बेखौफ अपराधियों ने एक व्यवसायी की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना तेघड़ा थाना क्षेत्र के गौड़ा बांध बहियार के समीप की है। मृतक की पहचान मंझौल सहायक थाना क्षेत्र के मंझौल मोईन टोला निवासी दिलीप शर्मा के रूप में की गई है। बताया जा रहा है कि दिलीप शर्मा पकठौल चौक पर भवानी एल्मुनियम के नाम से स्टील और एल्मुनियम फर्नीचर का कारोबार करते हैं। मंगलवार की रात वह अपनी दुकान से मोटरसाइकिल से घर लौट रहे थे, तभी अपराधियों ने हत्या कर दी। परिजन के अनुसार शाम में दो युवक दुकान पर आए और आर्डर लेने के लिए बुलाकर तेघड़ा ले गए थे। दिलीप शर्मा करीब शाम में 5:30 बजे अपनी दुकान से तेघड़ा गए थे। वहां से लौटने के दौरान गौड़ा बहियार में देवड़ा भंवरा के समीप बदमाशों ने रोककर हत्या कर दी और मोटरसाइकिल एवं मोबाइल आदि लेकर फरार हो गए। शव को देख कर आशंका जताई जा रही है कि बदमाशों ने रोका तथा नजदीक से ताबड़तोड़ गोली मारी है। काफी देर बाद किसी तरीके से जानकारी मिलने के बाद पुलिस शव को जांच पड़ताल में जुट गई है। हत्या के बाद परिजनों में जहां कोहराम मचा है, वहीं समाज के सुख दुख में हमेशा साथ रहने वाले व्यवसायी की मौत से लोगों में आक्रोश है।
Top