Logo
Header
img

जीईएम पोर्टल यूपी के सभी जिलों में क्रेता-विक्रेता कार्यशालाओं का आयोजन करेगा

नई दिल्ली, 11 जून (हि.स.)। सरकार का प्रमुख ऑनलाइन खरीद प्लेटफॉर्म गवर्नमेंट ई-मार्केटप्लेस (जीईएम) पोर्टल उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिलों में 12 जून से 31 अगस्त तक क्रेता-विक्रेता कार्यशालाओं का आयोजन करेगा। 

 वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय ने रविवार को जारी एक बयान में बताया कि इन कार्यशालाओं का उद्देश्य क्रेता-विक्रेताओं के बीच जीईएम के कामकाज को लेकर समझ को बढ़ाना है। इसके साथ ही उनकी किसी तरह की शिकायत या चिंताओं को दूर करना है। इन कार्यशालाओं के दौरान भागीदारों को जीईएम की खूबियों, पंजीकरण प्रक्रियाओं और ऑनलाइन खरीद के विभिन्न अन्य पहलुओं के बारे में प्रशिक्षण दिया जाएगा।

 मंत्रालय के मुताबिक इन कार्यशालाओं के दौरान भागीदार एक-दूसरे के साथ बातचीत के जरिये कारोबारी सहयोग कर सकेंगे। गौरतलब है कि अगस्त 2016 में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व में जीईएम की कल्पना की गई, जिसने भारत में सार्वजनिक खरीद पारिस्थितिकी तंत्र में क्रांति ला दी है।
Top