Logo
Header
img

गाजियाबाद: पुलिस की मुठभेड़ में चार बदमाश घायल

गाजियाबाद, 14 सितंबर (हि.स.)। गाजियाबाद पुलिस ने पिछले 24 घंटों के दौरान दो अलग-अलग मुठभेड़ों में चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इस दौरान पुलिस की ओर से चलाई गई गोली से चारों ही बदमाश घायल हो गए। जिन्हें अस्पताल में दाखिल कराया गया है।

एसीपी इन्दिरपुरम अभिषेक श्रीवास्तव ने रविवार को बताया कि थाना इन्दिरापुरम पुलिस शनिवार की रात में कनावानी पुलिया पर चेकिंग कर रही थी। तभी हिन्डन नहर 5/6 की पुलिया की तरफ से एक मोटर साइकिल पर सवार 02 व्यक्तियों को रुकने का इशारा किया। परन्तु दोनों मोटर साइकिल सवार युवक नही रुके तथा मोटर साइकिल को तेजी से पीछे मोड़ते हुए भागने का प्रयास किया। जिसके बाद मोटर साइकिल फिसलकर गिर गयी । जिसके बाद व्यक्ति ने मोटर साइकिल को छोड़कर पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से फायर करते हुए भागने का प्रयास किया । जिससे पुलिस ने जवाबी कार्यवाही की गयी जिससे गोली चलाने वाले बदमाश शहबाज उर्फ पोली पुत्र अब्दुल रहमान निवासी नन्द नगरी थाना नन्द नगरी दिल्ली घायल होकर नीचे गिर गया। जिसे गिरफ्तार कर लिया गया।

उसके कब्जे से अवैध तमंचा, 01 खोखा कारतूस, 01 जिन्दा कारतूस व चोरी की 01 मोटर साइकिल सहित गिरफ्तार कर लिया गया।

एसीपी कोतवाली रितेश त्रिपाठी ने बताया कि विजयनगर पुलिस एवं स्वाट टीम को मुखबिर द्वारा सूचना दी गयी कि हिण्डन नदी पुस्ता की झाडियों में कुछ संदिग्ध व्यक्तियों किसी घटना करने की फिराक में बैठे है । जिस पर थाना विजयनगर पुलिस एवं स्वाट टीम नगर द्वारा संयुक्त रूप से योजनाबद्ध तरीके से हिण्डन नदी पुस्ता झाडियों में छिपे बदमाश को आत्मसमर्पण करने हेतु कहा गया तो नही रूके तथा मौके पर अपनी स्कूटी छोड़ अपने सामान एवं बैग को लेकर भागने लगे । पुलिस द्वारा अपने आप को घिरता देखा तीनों बदमाशों ने पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से एक के बाद एक फायर करना शुरू कर दिया तथा मौके से भागने लगे । पुलिस ने भी जवाबी करवाई की। जिसमें तीनों बदमाश पुलिस की गाेली लगने से घायल हो गया।

घायल बदमाशों में राजा उर्फ मुकेश निवासी चांदोक थाना जहागीराबाद जिला बुलन्दशहर दीपक उर्फ लूट्टन निवासी ग्राम करौला थाना पहासू जिला बुलन्दशहर तथा वंश निवासी गिरधर पुरा विसरख गौतमबुद्धनगर हैं।

गिरफ्तार अभियुक्तगण ने पूछताछ पर बताया कि साहब हमने अपना एक गैंग बना रखा है जिसमें हम तीनों मिलकर भोले भाले व्यक्तियों के साथ तमंचे के बल पर लूटपाट करके उनका सामान छीन लेते है तथा उन्हे सुनसान जगह पर छोड़ देते हैं जो सामान मिलता है उसे बेचकर रूपयों को आपस में बांट लेते है । तीन दिन पहले भी हमने आईपीआईएम कॉलेज के पास एक लड़के से लूटपाट की थी तथा पहले भी हमने कई लूट की वारदात की है । आज हम लूट के सामान को आपस में बांट रहे थे कि पुलिस द्वारा हमें पकड़ लिया गया ।

Top