Logo
Header
img

छत से गिरकर युवती की हुई मौत

कानपुर, 27 जून (हि.स.)। सीसामऊ थाना क्षेत्र के गांधी नगर चौराहे के पास बुधवार सुबह एक युवती का शव सड़क के किनारे पाया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। हाल ही में वह अपनी छोटी बहन के साथ मामा के घर आयी थी। पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया प्रतीत हो रहा है कि छत से गिरकर उसकी मौत हुई है। हालांकि किसी प्रकार की बाद में कोई शंका न हो इसके लिए फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है।

 मृत्यु का स्पष्ट कारण जानने के लिए पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। सीसामऊ थाना प्रभारी निरीक्षक हिमांशु चौधरी ने बताया कि शाहजहांपुर जिले के अजीजगंज निवासी सलोनी मिश्रा 19 वर्ष पुत्री स्वर्गीय राम गोपाल मिश्रा अपनी छोटी बहन के साथ रविवार को अपने मामा हरिश पांडे निवासी प्रेम दुर्गा विला अपार्टमेंट गांधी नगर सीसामऊ के घर आयी थी। बताया जा रहा है कि वह रात में मामा के घर में सभी लोगों के साथ थी। रात में किस समय यह हादसा हुआ यह किसी को पता नहीं चल पाया। रविवार सुबह जब लोग घर के लोग उठे तो आस-पास के लोगों ने बताया कि वह सड़क के किनारे पड़ी हुई है और उसके सिर में चोंट भी लगी है। यह जानकारी होते ही लोगों ने तत्काल घटना की सूचना पुलिस और उसकी मां को खबर दी। 

सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। घटनास्थल पर फोरेंसिक टीम भी पहुंची है। पुलिस कहना है कि उसके मामा हरिश पांडे का कहना है कि वह दो पूर्व अपनी छोटी बहन को छोड़ने के लिए आयी थी। उसकी छोटी बहन मामा के घर ही रह रही थी। पुलिस कहना है कि प्रथम दृष्टया प्रतीत हो रहा है कि उसकी छत से गिरने से जान चली गई। हालांकि विभिन्न पहलुओं पर जांच की जा रही है। अब तक किसी प्रकार की कोई तहरीर नहीं मिली है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Top