राजगढ़ःयुवती ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
राजगढ़,3 नवंबर (हि.स.)। भोजपुर थाना क्षेत्र के ग्राम गुंदीपुरा में रहने वाली 19 वर्षीय युवती ने अज्ञात कारणों के चलते झीरी वाला खोयरा में पेड़ से फांसी का फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। पुलिस ने गुरुवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा और मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
थानाप्रभारी प्रभात गौड़ के अनुसार बीती शाम ग्राम गुंदीपुरा निवासी कमलीबाई (19)पुत्री कनीराम तंवर ने झीरी वाले खोयरा में पेड़ से फांसी का फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया। युवती ने किन हालातों के चलते यह आत्मघाती कदम उठाया, इसका खुलासा नहीं हो सका है। पुलिस ने मृतिका के पिता की रिपोर्ट पर मर्ग कायम कर जांच में लिया है।