Logo
Header
img

कन्या गुरुकुल परिसर की छात्राओं ने की ट्रैकिंग

गुरुकुल कांगड़ी समविश्वविद्यालय के कन्या गुरुकुल परिसर की शारीरिक शिक्षा बीपीईएस पाठ्यक्रम की 24 छात्राओं ने चंडीदेवी मार्ग पर ट्रैकिंग की। छात्राओं ने ट्रैकिंग के माध्यम से शारीरिक क्षमता एवं कार्य-कुशलता की बारीकियों को समझा। 24 छात्राओं के ट्रैकिंग दल को शुक्रवार को प्रातः श्रद्वानंद चौक से शारीरिक शिक्षा एवं खेल प्रभारी डॉ. अजय मलिक एवं डॉ. शिवकुमार चौहान ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने कहा कि मुश्किल पल में मजबूत इरादों से ही मंजिल हासिल होती है। प्रत्येक व्यक्ति को चुनौतियों का सामना करने के लिए सदैव तत्पर रहना चाहिए। कन्या गुरुकुल परिसर की कॉर्डिनेटर प्रो. सुचित्रा मलिक ने ट्रैकिंग दल को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि अनुभव व्यक्ति की पहली कसौटी है, जिसके आधार पर परिस्थितियों के साथ समन्वय बनाने में मदद मिलती है। ट्रैकिंग दल की संयोजिका डॉ. बिन्दु मलिक एवं हिमानी शर्मा ने छात्राओं को ट्रैकिंग को जीवन की प्राकृतिक ऊर्जा बढ़ाने की प्राकृतिक प्रक्रिया बताते हुए ट्रैकिंग की वास्तविकताओं से परिचय कराया एवं अनेक प्राकृतिक एवं रमणीय स्थलों का भ्रमण किया। परिसर की शिक्षिकाओं एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने भी छात्राओं के प्रयास की सराहना की।


Top