नगर के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान सेंट मैरीज कॉन्वेंट कॉलेज की छात्राओं ने गुरुवार को पुलिसकर्मियों सहित सरकारी विभागों में तैनात अधिकारियों एवं कर्मचारियों को राखी बांधी। विद्यालय के इंटरेक्ट क्लब की ओर से विद्यालय की प्रधानाचार्य सिस्टर मंजूषा और प्रबंधक सिस्टर शीबा के सहयोग से एसएसपी कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में लगभग 30 कार्मिकों को राखी बांधी गई।
इस दौरान पुलिसकर्मियों ने छात्राओं को शुभ आशीष भी दी। कार्यक्रम में आयोजक संस्था की अध्यक्ष मान्या पंत ने बताया कि विद्यालय प्रबंधन के सहयोग से हर वर्ष यह रक्षाबंधन के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। उन्होंने कहा कि यह छात्राओं में छात्र जीवन से ही पुलिस एवं प्रशासन के प्रति जुड़ाव एवं जागरूकता तथा सामंजस्य को बनाए रखने की पहल है।
इस अवसर पर यशस्वी मेहरा, शिवगुन सेठी, यासवी रावत, स्तुति गोसाई, प्रसिद्धि पांडे, नरेंद्र लांबा, विक्रम स्याल व अनुभा जोशी आदि लोग उपस्थित रहे।